आजमगढ़ : दहेज के लिए विवाहिता को जहर देकर उतारा था मौत के घाट
By -Youth India Times
Wednesday, August 25, 2021
0
आरोपी पति, देवर व सास को पुलिस ने उनके घर से किया गिरफ्तार आजमगढ़। सरायमीर पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में वांछित में पति सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि गंभीरपुर थाना क्षेत्र के ईश्वरपुर भगतपुर गांव निवासी राममिलन यादव ने द23 अगस्त को सरायमीर थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसकी भतीजी रीमा पुत्री लल्लन यादव की शादी सरायमीर थाना क्षेत्र के रेवला नंदाव गांव निवासी हीरालाल यादव के साथ हुई थी। 22 अगस्त को रीमा के पति हीरालाल यादव, देवर पन्नालाल यादव, सुबेलाल यादव, अंतिम यादव व सास नथूनी यादव पत्नी स्व. बसंता यादव ने दहेज को लेकर जहर देकर मार डाला। सरायमीर पुलिस ने तहरीर के आधार पर पांच लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी हेतु दबीश दी। आज बुधवार को सरायमीर इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने दहेज हत्या के मुकदमे में फरार चल रहे तीन आरोपी पति हीरालाल यादव, देवर सुबेलाल यादव व सास नथूनी उर्फ मुराती देवी को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया।