आजमगढ़। प्रयास संगठन के सहयोग से अजमतगढ़ ब्लॉक जीयनपुर से 10000 घूस लेते हुए एंटी करप्शन गोरखपुर ने सेक्रेटरी को रजादेपुर चौक से गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन की इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया।
आज अजमतगढ़ ब्लॉक के शिकायतकर्ता पूर्व प्रधान अवधेश गौतम निवासी पुरुषोत्तमपुर कैथौली की शिकायत पर एंटी करप्शन गोरखपुर प्रभारी रामधारी मिश्रा की अगुवाई में सेक्रेटरी श्री राम पुत्र मल्लू निवासी मधुबन मऊ को 10000 घूस लेते रजादे पुर चौक से रंगे हाथ किया गिरफ्तार आरोपी पीड़ित से सामुदायिक शौचालय विकलांग शौचालय प्राइमरी विद्यालय के कायाकल्प और टाइलसी करण में डोंगल से फंड रिलीज के लिए 10000 की मांग की थी