आजमगढ़: गैंगस्टर कोर्ट में मुख्तार अंसारी समेत 11 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल
By -Youth India Times
Wednesday, September 22, 2021
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जनपद न्यायालय के गैंगस्टर कोर्ट में पुलिस ने बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी समेत 11 लोगों के विरुद्ध 1100 पन्ने का आरोप पत्र दाखिल किया है। इस संबंध में विशेष लोक विवेचक संजय ने बताया है कि बाहुबली मुख्तार अंसारी पर हत्या, अपहरण, फिरौती व हत्या प्रयास जैसे 55 संगीन मुकदमे दर्ज हैं। इसी के दृष्टिगत मुख्तार का गैंग चार्ट बनाया गया। जिले के तरवां थाना क्षेत्र में विगत वर्ष 2014 में ठेकेदारी में वर्चस्व की जंग को लेकर की गई हत्या के मामले में दर्ज मुकदमा संख्या 160/20 के मामले में तैयार आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किया गया है।आरोपी विधायक उसके शूटरों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। मुख्तार अंसारी के खिलाफ प्रयागराज जनपद स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट में मामला विचाराधीन है। फिलहाल मुख्तार अंसारी इन दिनों बांदा जिला कारागार में निरुद्ध है। इस मामले में आरोपित मुख्तार गैंग के अन्य सदस्य प्रदेश के विभिन्न जेलों में बंद हैं। साथ ही इस मामले में फरार चल रहे आरोपियों पर कुर्की जैसी कार्रवाई कर शिकंजा कसे जाने की कार्रवाई चल रही है।