रिपोर्ट-रमेश यादव आजमगढ़। निजामाबाद थाना के डोडोपुर में शाम को लालमन के घर पर खाना बनाते समय बड़ा हादसा हो गया। लीकेज के चलते गैस सिलेंडर फट गया। इतना ताकतवर विस्फोट था कि घर की छत ढह गई। घटना में घर के बच्चों, महिलाओं व पुरुषों के साथ ही बचाने वाले पड़ोसी भी घायल व झुलस गए। कुल 12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। एसडीएम निजामाबाद, सीओ सदर सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। बताया जा रहा था कि लालमन की पुत्र वधू अपने घर में बना रही थी। खाना खाना बनाते समय गैस रिसाव के चलते आग भभक गई। घटना में पूरी छत ढह गई जिसमें लालमन, उसकी पत्नी रुपाकी, बेटी नाजा के अलावा पड़ोसी खुर्शीद के पुत्र शाहबाज, फुजैल और अन्य में मुल्ला, अंसार, सना, फिरदौसी, मैमर, सैफ घायल हैं। सभी को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया एसडीएम निजामाबाद भी मौकेेे पहुंच गए थे उन्होंनेे बताया कि 11 लोग चपेट में आए।