रिपोर्ट-अशोक जायसवाल बिल्थरारोड। उभांव थाना क्षेत्र के चौकिया गांव निवासी एक 15 वर्षीय छात्र का शव देवरिया जिले के मईल थाना क्षेत्र के धर्मेर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर पाए जाने से सनसनी फैल गई। मइल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि चौकिया निवासी रोहित कुमार 15 वर्ष पुत्र रंजन मद्धेशिया साइकिल से बिल्थरारोड स्थित अमित कोचिंग में पढ़ने के लिए शुक्रवार को सुबह घर से निकला। कोचिंग के बाद काफी देर बाद भी वापस घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने रोहित की खोजबीन शुरू कर दी। इस बीच देवरिया जिले के धर्मेर ग्राम के ग्रामीणों ने रेल लाइन के पास किशोर का शव पाए जाने की सूचना मईल पुलिस को दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। मृतक की पहचान रोहित कुमार के रूप में की गई। किशोर की मौत की खबर सुन परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों द्वारा किशोर की संदिग्ध मौत को हत्या बताया जा रहा है। फिलहाल प्रश्न यह यदि किशोर अपने घर से कोचिंग सेंटर के लिए निकला था तो वह कैसे मइल थाना पहुंच गया। यदि उसे आत्महत्या ही करनी थी तो आसपास भी रेलवे ट्रैक मौजूद था। किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत कई सवाल खड़ा कर रही है। मृतक जिस कोचिंग संस्थान में पढ़ता है वह काफी चर्चित रहा है। यहां तक की पूर्व में एक दलित किशोर की हत्या के बाद बिल्थरारोड में हुए दंगे में भी उक्त कोचिंग संस्थान का भी नाम सुर्खियों में आया था।