आजमगढ़: एसपी ने 18 निरीक्षक/उप निरीक्षकों का किया तबादला
By -Youth India Times
Thursday, September 30, 2021
0
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के मद्देनजर 18 निरीक्षक/उपनिरीक्षकों का तबादला कर दिया। तबादलों में निरीक्षक विजय प्रताप सिंह को पुलिस लाइन्स से प्रभारी निरीक्षक गंभीरपुर, निरीक्षक बिन्द कुमार को पुलिस लाइन्स से प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज, निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय को पुलिस लाइन्स से प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद, निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय को प्रभारी निरीक्षक सिधारी से प्रभारी निरीक्षक फूलपुर, निरीक्षक जितेन्द्र सिंह को प्रभारी निरीक्षक जीयनपुर से प्रभारी निरीक्षक सिधारी, निरीक्षक हिमेन्द्र सिंह को पीआरओ-पु0अ0 से निरीक्षक अप0 बरदह, उपनिरीक्षक संजय कुमार को थानाध्यक्ष दीदारगंज से थानाध्यक्ष अहरौला, उपनिरीक्षक कमल नयन दूबे को प्र0चौ0 बलरामपुर कोतवाली से प्रभारी थाना कंधरापुर, हीरेन्द्र प्रताप सिंह को थाना रानी की सराय से थानाध्यक्ष दीदारगंज, नवल किशोर सिंह को प्र0चौ0 मूसेपुर सिधारी से व0 उ0 नि0 रानी की सराय, श्रीप्रकाश शुक्ला को थानाध्यक्ष अहरौला से व0उ0नि0 गंभीरपुर, उपनिरीक्षक तारकेश्वर राय को स्वाट टीम से व0उ0नि0 देवगांव, उपनिरीक्षक रामनिहाल वर्मा को पुलिस लाइन्स से प्र0चौ0 रोडवेज कोतवाली, उपनिरीक्षक कमलाकान्त वर्मा को प्र0चौ0 रोडवेज कोतवाली से प्र0चौ0 एलवल कोतवाली, उपनिरीक्षक योगेन्द्र प्रसाद सिंह को पुलिस लाइन्स से प्र0चौ0 पल्हना देवगांव, उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह को पुलिस लाइन्स से प्र0चौ0 मूसेपुर सिधारी, उपनिरीक्षक बद्रीनाथ विशाल को पुलिस लाइन्स से प्र0चौ0 पकड़ी तरवां, उपनिरीक्षक नकी हैदर रिजवी को प्र0चौ0 पकड़ी तरवां से थाना रानी की सराय भेजा गया है।