2 महिलाओं समेत 6 अन्तर्राज्यीय शातिर अपराधी को गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

चोरी किये हुए 54,000 रू0 नगद, 3 अवैध चाकू व 5 मोबाइल फोन बरामद
रिपोर्ट—अशोक जायसवाल
बलिया।जनपद के उभांव थाना पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने 4 पुरूष व 2 महिलाओं समेत कुल 6 अन्तर्राज्यीय शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से विभिन्न जनपदो से चोरी किये हुए 54,000 रू0 नगद, 3 अवैध चाकू व 5 मोबाइल फोन बरामद करने का दावा किया है। पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें संबंधित धारा में चालान कर दिया है। 
पुलिस अधीक्षक बलिया राजकरन नय्यर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को उभांव एसएचओ ज्ञानेश्वर मिश्रा मय हमराह उ0नि0 संजय सरोज प्रभारी एसओजी व सर्विलांस सेल बलिया की संयुक्त टीम द्वारा बिल्थरारोड नगर स्थित डी0ए0वी0 इण्टर कालेज के पास पेड़ के नीचे बैठकर रात/भोर में 2 बजकर 10 मिनट पर डकैती डालने की योजना बना रहे 6 अन्तर्राज्यीय गिरोह के शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की पूछताछ में उनकी पहचान मध्य प्रदेश के शालू सिसोदिया पुत्र भगत सिंह नि0 ग्रा0 कड़िया थाना बोड़ा जि0 राजगढ, अमन सिसोदिया पुत्र साकी सिसोदिया नि0 ग्रा0 कड़िया थाना बोड़ा राजगढ़, कालू सिसोदिया पुत्र भगत सिंह नि0 ग्रा0 कड़िया थाना बोड़ा जनपद राजगढ, राज सिसोदिया पुत्र चन्द्र सिंह नि0 ग्रा0 कड़िया थाना बोड़ा जनपद राजगढ, मंदाकिनी पुत्री पप्पू सिसोदिया नि0 ग्रा0 गुलखेड़ी थाना बोड़ा जनपद राजगढ व अंजली पत्नी शालू सिसोदिया नि0 ग्रा0 कड़िया थाना बोड़ा जनपद राजगढ़ के रूप में हुई। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों द्वारा जनपद बलिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज व सिद्धार्थनगर आदि मे चोरी की घटनाओं को अंजाम दिए जाने की बात स्वीकार की गई।पुलिस ने बताया कि पूछताछ में अ आरोपियों ने बताया कि वे गोरखपुर मे किराये के मकान पर लगभग एक वर्ष से रहते हैं तथा ट्रेन, रोडवेज बसो के माध्यम से विभिन्न जनपदों मे जाकर फेरी करके सामान बेचने के साथ साथ बैंको व वित्तीय संस्थानो व आभूषण की दुकानों के आस-पास बाइक की डिग्गी, झोला व पर्स में रूपया ले जाने वालो की निगरानी करके उनका पैसा चुराने व निकालने का कार्य करते है । उक्त गैंग के सदस्यो के द्वारा पिछले 2 अगस्त को बिल्थरा रोड तहसील के पास खड़े मोटर साइकिल की डिग्गी से 45000 रुपये चोरी किया गया वहीं 7 अगस्त को दिन में करीब 03.00 बजे आजाद चौक, गोरखपुर के पास इण्डियन बैंक पर खड़ी मोटर साइकिल की डिग्गी से 40000 रुपये चोरी किया गया। उनके द्वारा 24 अगस्त को दिन में करीब 3.00 बजे रधिया देवरिया मोड़ (हाटा) देवरिया से साइकिल में टंगे झोले में रखे कुल 30000 रुपये मिलकर चोरी किया जाना स्वीकार किया गया है। उनके विरूद्ध थाना उभांव पर क्रमशः मु0अ0सं0 138/21 धारा 399/402 भादवि मु0अ0सं0 139/21, 140/21,141/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर न्यायालय रवाना किया गया ।
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 117/21 धारा 379 भादवि, 
2. मु0अ0सं0 138/21 धारा 399/402 भादवि 
3. मु0अ0सं0 139/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट 
4. मु0अ0सं0 140/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट
5. मु0अ0सं0 141/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट सभी थाना उभांव जनपद बलिया 6. मु0अ0सं0 386/21 धारा 379 भादवि थाना हाटा जनपद कुशीनगर
7. मु0अ0सं0 356/21 धारा 380 भादवि थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर 



गिरफ्तार करने वाली टीम में 
प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर मिश्रा, उ0नि0 संजय सरोज प्रभारी एसओजी टीम बलिया, उ0नि0 राजेश कुमार, उ0नि0 राघवराम यादव, 
हे0का0 शशि प्रताप सिंह व का0 रोहित यादव व राकेश यादव सर्विलांस टीम बलिया, का0 अनूप सिंह व अतुल सिंह एसओजी टीम बलिया शामिल रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)