थाना रसड़ा व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 2 अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल, एक देशी तमंचा व जिन्दा कारतूस तथा एक अवैध चाकू बरामद
रिपोर्ट—अशोक जायसवाल
बलिया। रसड़ा पुलिस ने 85 लाख रुपये के हरियाणा की शराब बरामद करने के 36 घंटे के अंदर एक और सफलता प्राप्त करते हुए 2 अंतर्जनपदीय वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक चोरी की बाइक व एक अवैध 315 बोर तमंचा व जिन्दा कारतूस तथा एक नाजायज चाकू बरामद करने का दावा किया है। पुलिस ने दोनों पकड़े गए आरोपियों को सम्बंधित धारा में चालान चालान कर दिया है। 
पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने व वांछित अभियुक्तों/वारंटियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना रसड़ा के प्र0नि0 नागेश उपाध्याय की अगुवाई में उ0नि0 चन्द्रशेखर सिंह व अखिलेश मौर्य मय फोर्स एवं एसओजी टीम द्वारा रविवार की रात को नीबू चट्टी के पास से समय करीब 8 बजकर 5 मिनट पर 2 संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार उपरोक्त के कब्जे से एक चोरी की मोटर साइकिल नं0- यूपी 60एफ 0355 जो थाना रसड़ा पर पंजीकृत मुअ0स0 252/21 धारा 379 भादवि सम्बन्धित है तथा एक देशी तमंचा .315 बोर मय 1 जिन्दा कारतूस .315 बोर व 1 नाजायज चाकू बरामद किया गया। पूछताछ में उनकी पहचान मुकेश यादव पुत्र राजेश यादव निवासी ग्रा0 मु0 चक हुसाम थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर व सत्येन्द्र सिंह यादव पुत्र स्व0 कैलाश यादव निवासी चकहुसाम थाना कोतवाली गाजीपुर के रूप में हुई। पुलिस की 
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया की वे दोनों क्षेत्र मे गाड़ी चुराकर उसपर फर्जी नम्बर प्लेट लगा कर ऊंचे दामों मे बेचने का कार्य करते हैं। 
अनावरित अभियोग-
1. मु0अ0सं0- 252/21 धारा 379 भादवि थाना रसड़ा बलिया । (बढ़ोत्तरी धारा 411,420,467,468,471 भादवि)
पंजीकृत अभियोगः-
1. मु0अ0स0 272/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रसड़ा बलिया । बनाम मुकेश यादव
2. मु0अ0सं0 273/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना रसड़ा बलिया । बनाम सत्येन्द्र सिंह यादव



गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 चन्द्रशेखर सिंह व अखिलेश मौर्य, मु0आ0 मनसुख यादव, का0 श्रवण यादव, सुधेन्दु तिवारी थाना रसड़ा बलिया, हे0का0 अनूप सिंह एसओजी टीम, का0 रोहित यादव सर्विलांस टीम बलिया व चौकी प्रभारी देवेन्द्रनाथ दूबे शामिल रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)