20 हजार रुपये वसूली करना दारोगा को पड़ा भारी, भेजा गया जेल
By -Youth India Times
Monday, September 06, 2021
0
उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में धमकी देकर एक सर्राफ से 20 हजार रुपये वसूल करना एक दारोगा को भारी पड़ गया। शिकायत के बाद हुई जांच में दोषी पाए जाने के बाद दारोगा को निलंबित करने के साथ जेल भेज दिया गया। सोहरामऊ थाने के सहरावां गांव निवासी सर्राफ सोनू सोनी शनिवार शाम बीलोरा गांव स्थित दुकान बंद कर घर जा रहे थे। रानीपुर तिराहा पर असोहा थाने के दारोगा सर्वेश राणा ने चेकिंग के नाम पर उन्हें रोक लिया। बाइक की डिग्गी में सोने-चांदी के जेवर देख उन्हें थाने ले आए और बोले वह चोरी का माल खरीदता है। सफाई देने पर दारोगा ने एक लाख रुपये की मांग की और रुपये न देने पर चोरी का सामान खरीदने के आरोप में जेल भेजने की धमकी दी। सोनू के अनुसार डर के कारण उन्होंने घर पर फोन करके बीस हजार रुपये मंगवा कर दारोगा को दे दिए। उस समय दारोगा ने उन्हें छोड़ तो दिया पर 20 हजार रुपये और देने का दबाव बनाया। इस पर सोनू ने विधायक अनिल सिंह को मामले से अवगत कराया। इस पर विधायक थाने पहुंचे और एसपी को फोनकर कार्रवाई की मांग। कार्रवाई न होने पर उन्होंने धरने पर बैठने की धमकी दी। एसपी ने सीओ पुरवा विक्रमजीत सिंह को मामले की जांच सौंपी। मामला सही पाए जाने पर निलम्बन के साथ असोहा इंस्पेक्टर राजू राव ने दारोगा सर्वेश राणा के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज कराया। रविवार दोपहर सीओ ने दारोगा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।