आजमगढ़: ट्रक पर लदे 20 गोवंश बरामद, पशु तस्कर हुए फरार
By -Youth India Times
Tuesday, September 07, 2021
0
अतरौलिया पुलिस को मिली कामयाबी -वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। अतरौलिया थाने की पुलिस ने मंगलवार की भोर में गोवंश लदे ट्रक का पीछा करते हुए उसे बूढ़ननपुर चौराहे के समीप लगे जाम की वजह से रुके ट्रक पर सवार पशु तस्कर वाहन से कूदकर भागने में सफल रहे। कब्जे में लिए गए वाहन से 20 गोवंश बरामद किए गए हैं। रात्रि गश्त से मंगलवार की भोर वापस थाने लौट रहे उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह व प्रदीप कुमार सिंह को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि मवेशी लदा ट्रक क्षेत्र से होकर गुजरने वाला है। वाहन के इंतजार में खड़ी पुलिस ने मुखबिर के इशारे पर गोवंश लदे ट्रक का पीछा करना शुरू किया। बूढ़नपुर चैराहे पर लगे जाम की वजह से ट्रक को रुकना पड़ा। पुलिस द्वारा पीछा किए जाने पर वहां ट्रक में सवार पशु तस्कर वाहन छोड़कर भाग निकले। तलाशी के दौरान पुलिस ने ट्रक पर क्रूरता पूर्वक लादे गए 20 गोवंश बरामद किया है। वाहन को किसी तरह थाने लाया गया। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की है। बरामद किए गए ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस वाहन स्वामी एवं तस्करों का पता लगाने में जुटी है।