आजमगढ़: निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 250 लोगों को दी गई दवा

Youth India Times
By -
0

-दिनेश कुमार पाण्डेय
आजमगढ़/लाटघाट। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में एलबी हॉस्पिटल द्वारा आज निःशुल्क शिविर लगाया गया। शिविर में ढाई सौ लोगों का निःशुल्क जांच व दवा दी गई। छोटी सरयू के किनारे बाढ़ से प्रभावित इलाके में आज एलबी हॉस्पिटल पर डॉक्टरों की टीम ने प्रभावित मरीजों को निःशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराई। बता दें कि ब्रह्मपुर, हासपुर, सेमराडीह, लुचुई, करमैनी के करीब ढाई सौ महिला, पुरुष, बच्चे, बूढ़े अपना नंबर लगाकर खून टेस्ट कराएं और मुफ्त दवा लिए।
डॉक्टर अनिल कुमार यादव ने बताया कि पानी से घिरे इस गांव के लोगों में विशेषकर बीपी, शुगर, वायरल फीवर व खांसी के सर्वाधिक मरीज पाए जा रहे हैं। डॉ प्रमोद यादव ने बताया कि जो मरीज आए हैं, गंदे पानी के प्रभाव से त्वचा रोग, जुकाम, खांसी, वायरल फीवर, अस्थमा, अर्थराइटिस जैसे मरीज सर्वाधिक पाए गएं। इनकी जांच कराकर के उचित इलाज के लिए दवा दी गई है। कैंप के आयोजक लाल बिहारी दुबे ने बताया कि यह शिविर बाढ़ प्रभावित समय तक महीने में दो बार गरीब जनता के लिए लगाया जायेगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)