अलग - अलग सड़क दुर्घटनाओं में मासूम की मौत, 4 घायल

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-अशोक जायसवाल
बलिया। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बुधवार की देर शाम हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में जहां एक बालक की मौत हो गई वहीं चार गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल रसड़ा सीएचसी ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने मासूम सहित तीन की हालत गंभीर देखते उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
बताया जाता है कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के अमहर चट्टी के समीप उरदैना गांव निवासी धर्मेंद्र राजभर (35) अपनी बाइक पर गोलू (10) पुत्र लालजी राजभर व युवराज (5) पुत्र धर्मेन्द्र राजभर को बैठाकर गांव जाने के लिए गाड़ी स्टार्ट कर ही रहा था कि तभी बलिया से रसड़ा की ओर आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही तीनों दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को रसड़ा सीएचसी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने गोलू को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का इलाज जारी था। दूसरी घटना चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के नफरेपुर चट्टी पर देर शाम को हुई। जहां पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार शमशेर अहमद (40) निवासी टीकादेवरी व दूसरे बाइक पर सवार बंकापुर गांव निवासी रणजीत (27) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को रसड़ा सीएचसी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)