फ्री राशन लेने वाले 41540 लोगों के कैंसिल किए गए राशन कार्ड, जानें वजह
By -Youth India Times
Thursday, September 23, 2021
0
आजमगढ़ में 1351 राशन कार्ड किये गये रद्द लखनऊ। गरीब अन्न कल्याण योजना का लाभ लेकर तीन-तीन लाख रुपये तक का गेहूं-धान बेचने वाले 41540 अपात्रों के राशन कार्ड रद्द कर दिए गए हैं। एनआईसी ने 63810 अपात्र कार्डधारकों की सूची जारी की थी जिनकी जांच होने पर यह तथ्य सामने आया है। जांच की जद में सबसे ज्यादा कार्डधारक लखनऊ मण्डल के हैं। अभी सत्यापन का काम चल रहा है फिलहाल 54259 कार्डों का सत्यापन हो चुका है। कई जगहों पर सत्यापन के लिए दूसरे जिलों के कार्ड नंबर भेज दिए हैं। लिहाजा उन्हें अब संबंधित जिलों को भेजा जा रहा है। सबसे ज्यादा संदिग्ध कार्डधारक 10894 लखनऊ मंडल में पाए गए, इनमें से 2616 कार्ड रद्द कर दिए गए हैं। बरेली मंडल में भी 9214 कार्डों की सूची भेजी गई थी, जिसमें से 8127 कार्ड रद्द कर दिए गए हैं। पूरी जांच रिपोर्ट आने पर ही कार्रवाई की जाएगी। विभाग में यह चर्चा तेज हो गई है कि इसमें विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों की मिलीभगत के यह संभव नहीं है। राशनकार्ड बनाने की एक शर्त होती यह है कि 5 एकड़ से कम जमीन होनी चाहिए। इतनी कम जमीन पर तीन लाख रुपये का धान या गेहूं नहीं उगाया जा सकता और यदि ज्यादा जमीन थी तो उनका कार्ड बना कैसे?