आजमगढ़: 48 घंटे से छाया अंधेरा, लाखों की आबादी प्रभावित
By -Youth India Times
Saturday, September 18, 2021
0
मूसलाधार बारिश में डूब गया था हाफिजपुर बिजली उपकेंद्र बिजली व पानी न मिलने से नगरवासी बिलबिलाए रिपोर्ट-धीरेन्द्र सिंह आजमगढ़। आसमान से गुरुवार को बरसी आफत से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बेपटरी हो गई है। 48 घंटे बाद भी नगर के लगभग दो दर्जन मुहल्लो में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। इससे लगभग लाखों की आबादी बिजली व पानी के लिए बिलबिला रही है। गुरुवार की रात आसमान से बरसी आफत ने नगर की सफाई व्यवस्था की जहां पोल खोल दिया। वहीं बिजली आपूर्ति भी पूरी तरह से बेपटरी हो गई। हाफिजपुर बिजली उपकेंद्र पूरी तरह से बारिश के पानी से डूब गया। शुक्रवार को उपकेंद्र से पानी निकलने के लिए मोटर लगाया गया, तब कहीं जाकर जलजमाव समाप्त हुआ। शनिवार को हाफिजपुर बिजली उपकेंद्र पर टेस्टिंग और मरम्मत कार्य चल रहा है। लगभग 48 घंटे से शहर समेत आसपास के ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित है। बिजली आपूर्ति बाधित होने से नगर के बदरका, कुन्दीगढ़, कटरा, अनन्तपुरा, दलसिंगार, गुरूटोला, खत्रीटोला, सदावर्ती, पांडेय बाजार, अतलस पोखरा, हरवंशपुर, जामा मस्जिद, पुरानी कोतवाली आंशिक आदि मुहल्ले प्रभावित है। बिजली व पानी न मिलने से नगरवासी बेहाल व परेशान हैं। बिजली विभाग के जेई अकबर अली ने बताया कि सिस्टम में प्राब्लम चल रहा है। टेस्टिंग और मेनटेनेंस कार्य लगातार चल रहा है। देर शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल होने की संभावना है।