आयोग के रडार पर उप्र के 50 से अधिक आईएएस और पीसीएस अधिकारी
By -Youth India Times
Thursday, September 09, 2021
0
कई जिलों के डीएम ऐसे हैं जिनका रिपोर्ट कार्ड सबसे खराब लखनऊ। यूपी में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है। चुनाव आयोग की राडार पर आने वाले उन आईएएस व पीसीएस अफसरों को पहले हटाया जाएगा जिनके एक ही जिले में विभिन्न पदों पर तीन साल पूरे हो गए हैं। शासन स्तर पर इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं, क्योंकि आयोग अधिसूचना जारी होने के बाद सबसे पहले ऐसे अफसरों की ही सूची मांगता है कि कौन से अफसर कितने सालों से किस जिले हैं। प्रदेश के 75 जिलों में 20 से अधिक आईएएस ऐसे हैं जो विभिन्न पदों पर रह चुके हैं। इसके अलावा पीसीएस में 50 से अधिक ऐसे अफसर हैं जो एक ही जिले में कई सालों से जमे हुए हैं। इन अफसरों को हटाने का काम अक्तूबर तक पूरा कर लिया जाएगा। शासन स्तर पर ऐसे अधिकारियों के नामों पर विचार शुरू हो गया है। इसके साथ ही कई जिलों के जिलाधिकारियों को भी हटाया जाएगा। ये वे अधिकारी हैं जिनकी किसी न किसी तरह की शिकायतें प्राप्त हुई हैं। प्रदेश के कई जिलों के डीएम ऐसे हैं जिनका रिपोर्ट कार्ड सबसे खराब है। इसके अलावा कुछ मंडलों के मंडलायुक्तों को भी हटाया जा सकता है। शासन स्तर से अच्छे और बेहतर काम करने वाले अधिकारियों को जिलों में भेजा जाएगा।