आजमगढ़: बैंक परिसर में उपभोक्ता के बैग से उड़ा दिए 50,000
By -Youth India Times
Thursday, September 09, 2021
0
सीसीटीवी फुटेज दिखाने से परहेज कर रहा बैंक प्रबंधन -वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। रानी की सराय कस्बा स्थित स्टेट बैंक में बुधवार को रकम जमा करने गए युवक के बैग से उचक्के ने 50000 रुपए उड़ा दिए और इसकी भनक उपभोक्ता को नहीं लग सकी। जानकारी होने पर पीड़ित ने पुलिस के समक्ष गुहार लगाई। सच्चाई जानने के लिए पुलिस जब पीड़ित के साथ बैंक में लगे सीसी कैमरे की फुटेज खंगालने पहुंची तो बैंक प्रबंधन आनाकानी करने लगा। गुरुवार की दोपहर तक बैंक प्रबंधन पुलिस को सीसीटीवी फुटेज दिखाने में टाल-मटोल करता रहा। पीड़ित ने घटना के बाबत स्थानीय थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दे दी है रानी की सराय क्षेत्र के तिलमापुर ग्राम निवासी अभिषेक यादव पुत्र महेंद्र बुधवार को घर से 75000 रुपए लेकर रानी की सराय कस्बा स्थित एसबीआई शाखा रकम जमा करने पहुंचा था। इसी दौरान बैंक परिसर में मौजूद अज्ञात युवक ने उससे फार्म भरने के लिए पेन मांगा। पेन देने के बाद अभिषेक भरी गई जमा पर्ची के साथ रकम जमा काउंटर पर पहुंचा और जब रकम निकालने के लिए अपने पास रहे बैग में हाथ डाला तो नकदी गायब देख अवाक रह गया। इसी बीच वह युवक भी बैंक परिसर से निकल गया। पीड़ित ने तत्काल इसकी सूचना फोन के माध्यम से पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की हकीकत जानने के लिए बैंक शाखा प्रबंधक से सीसीटीवी फुटेज दिखाने को कहा तो उन्होंने आपरेटर न होने की बात कहते हुए फुटेज दिखाने से टाल दिया। इसके बाद पुलिस बैंक के पास स्थित जन सेवा केंद्र पर मौजूद आपरेटर को लेकर बैंक में पहुंची तो बैंक प्रबंधक ने पासवर्ड की जानकारी न होने की बात कहते हुए उन्हें बैरंग वापस लौटा दिया। गुरुवार को भी जब पुलिस सीसीटीवी फुटेज नहीं देख सकी तो उसने पीड़ित से घटना के बाबत तहरीर ले ली है। इस संबंध में रानी की सराय थानाप्रभारी दिलीप सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, स्थिति स्पष्ट होने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।