बकाया भुगतान न करने पर चीनी मिल की 50 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क

Youth India Times
By -
0

गन्ना किसानों के लिए योगी सरकार ने उठाया कड़ा कदम
बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में गन्ना किसानों का बकाया भुगतान न करने पर जिला प्रशासन ने एक चीनी मिल (शुगर फैक्ट्री) के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए मिल की 50 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली। शुक्रवार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गन्ना किसानों का बकाया मूल्य भुगतान न किए जाने पर जिला प्रशासन ने बजाज हिंदुस्तान शुगर फैक्ट्री, इटई मैदा की 50 करोड़ की संपत्ति बृहस्पतिवार को कुर्क कर ली। गन्ना किसानों का बकाया मूल्य भुगतान न कर पाने के कारण इस मिल पर जिला प्रशासन ने 123 करोड़ रुपये की आरसी जारी की थी। उप जिलाधिकारी डॉ नागेंद्र नाथ यादव ने शुक्रवार को बताया कि बृहस्पतिवार को बजाज हिंदुस्तान शुगर फैक्ट्री की 50 करोड़ रुपये कीमत की संपत्ति कुर्क कर ली गई। उन्होंने बताया कि कुर्की का आदेश जिलाधिकारी श्रुति ने दिया था और जब्त की गई संपत्ति में 94 हजार क्विंटल चीनी और शुगर फैक्ट्री के पास उपलब्ध भूमि शामिल है। इसके अलावा तीन कंटेनर शीरा भी जब्त किया गया है। जिला प्रशासन ने मिल की चारदीवारी के बाहर जब्त की गई जमीन को चिन्हित कर लाल झंडे लगा दिए है। गौरतलब है कि गन्ना किसान भुगतान को लेकर इस मिल पर लगातार आंदोलनरत रहे हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)