आजमगढ़: 5 हजार महीना दो नहीं तो करता रहूंगा छेड़छाड़

Youth India Times
By -
0

महिला सफाईकर्मी का आरोप: सस्पेंड करवाने की भी देता है धमकी

पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर की कार्रवाई की मांग
आजमगढ़। पंचायतीराज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष शिवाकांत यादव के नेतृत्व में सफाईकर्मियों का प्रतिनिधि मंडल बुधवार को पुलिस अधीक्षक से मिलकर एक प्रार्थना पत्र दिया। जिसमे महिला सफाईकर्मी से छेड़खानी करने का आरोप है। आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई हैं। मांग पूरी न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई हैं। खण्ड विकास क्षेत्र सठियांव के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोछा में कार्यरत महिला सफाई कर्मचारी निरुपमा देवी पत्नी अनिल कुमार ने प्रार्थना पत्र में यह दर्शाया हैं कि गांव में ड्यूटी के दौरान ग्राम निवासी जाहिद उर्फ आजाद उससे छेड़खानी करता हैं। अकेले में अश्लील बातें करता हैं और कहता हैं कि मेरा कहना मान लो वरना तुन्हें सस्पेंड करा दूंगा। इसके अलावा 5 हजार रुपया महीना मांगता हैं। गांव अन्य दो पुरूष सफाई कर्मचारी ने जब आरोपी से पूछा तो उन्हें भी वह गाली गुप्ता देने लगा। इस मामले को लेकर सफाई कर्मचारी का संगठन काफी नाराज हैं। जिसके चलते सफाई कर्मचारियों का संगठन पुलिस अधीक्षक से मिलकर एक पत्रक दिया हैं और आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की हैं । पत्रक देने वालों में संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष शिवाकांत यादव , सठियांव ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद, महामंत्री विनोद यादव, राधेश्याम सिंह, राजेश कुमार, रणजीत कुमार सहित अन्य लोग शामिल रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)