टाटा डीसीएम व एक स्विफ्ट डिजायर वाहन से 85 लाख की शराब बरामद
By -Youth India Times
Sunday, September 05, 2021
0
थाना रसड़ा व एसओजी बलिया की संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्रवाई में पुलिस को मिली बड़ी सफलता 6 आरोपी भी चढ़े पुलिस के हत्थे रिपोर्ट—अशोक जायसवाल बलिया। थाना रसड़ा व एसओजी बलिया की संयुक्त टीम द्वारा एक टाटा डीसीएम व एक स्विफ्ट डिजायर वाहन से लगभग 85 लाख मूल्य की कुल 155 पेटी से 1395 लीटर हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक बलिया राज करन नय्यर के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना रसड़ा व एसओजी की संयुक्त टीम को मुखबिर द्वारा सिधागर घाट के पास से कुछ संदिग्ध वाहन गुजरने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस चौकन्ना हो गई तथा सुबह करीब 09.30 बजे मुखबिर के बताए स्थान पर जा पहुंची इसी दौरान वहां से एक स्विफ्ट डिजायर व टाटा डीसीएम आते नजर आयी। पुलिस व एसओजी टीम ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर वाहन में सवार 6 लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। वाहन की तलाशी के दौरान संयुक्त टीम द्वारा टाटा डीसीएम से 564 शीशी 750 एमएल व 4900 शीशी 180 एमएल व स्विफ्ट डिजायर की तलाशी में 180 एमएल की 500 शीशी हरियाणा निर्मित अंग्रेजी अवैध शराब बरामद करने का दावा गया है। वाहन के साथ पकड़े गए आरोपियों की पहचान राहुल भांटी पुत्र केन्द्रपाल निवासी छायसा थाना छायसा जिला फरिदाबाद हरियाणा, जयप्रकाश पुत्र भरत सिंह निवासी अलौदाजागीर थाना ककौर जिला बुलन्दशहर, योगेन्द्र कुमार पुत्र लख्मी सिंह निवासी कमालपुर थाना खुरजा जिला बुलन्दशहर, कालें खाँ पुत्र चाँद खाँ निवासी टेगना थाना खुरजा जनपद बुलन्दशहर, विजेन्द्र सिंह पुत्र किसनलाल निवासी मुहैना थाना छयसा जनपद फरिदाबाद व सुरेन्द्र ठाकुर उर्फ सोनू ठाकुर पुत्र लक्ष्मीचन्द निवासी कमालपुर थाना खुरजा जनपद बुलन्दशहर के रूप में हुई है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनपर सुसंगत धाराओं मु0अ0सं0 271/21 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि0 व 60क/63/72 आबकारी अधिनियम के तहत थाना रसड़ा में मुकदमा पंजीकृत कर दिया। बरामदगी का विवरण: टाटा डीसीएम नं0- डीएल 1सीएन 5591 (फर्जी नं0 प्लेट नं0- डीएल 2 सीके 5591 लगाया गया था) स्विफ्ट डिजायर नं0- यूपी 13 बीटी 4039 (फर्जी नं0 प्लेट- यूपी 13 बीटी 4043 लगाया गया था) के साथ कुल 1395 लीटर नाजायज अग्रेजी शराब ( कुल 155 पेटी), बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 नागेश उपाध्याय थाना रसड़ा, उ0नि0 संजय सरोज एसओजी प्रभारी बलिया, उ0नि0 श्री राजकपूर सिंह व का0 उमेश सिंह थाना रसड़ा, हे0का0 वेद प्रकाश दुबे व अनूप सिंह, का0 विजय राय, अनिल पटेल व राकेश यादव सभी एसओजी टीम बलिया, का0 रोहित यादव व मनोज पाल सर्विलांस टीम बलिया शामिल रहे।