फ्री राशन लेने वाले 66 हजार किसानों ने सरकार को बेचा 2000 करोड़ का अनाज, ऐसे पकड़ी गड़बड़ी
By -
Thursday, September 23, 2021
0
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में एक बड़ी गड़बड़ी सामने आई है जिसमें मुफ्त का राशन लेने वाले किसानों ने सरकारी केंद्रों पर करीब 2 हजार करोड़ का राशन बेचा है. यह मामला आधार कार्ड्स के जरिए सामने आया है. सरकारी क्रय केंद्रों पर बेचने आने वाले किसानों और राशन लेने आने वालों का डेटा जब मैच किया गया तो यह गड़बड़ी सामने आई. जांच में 66 हजार आधार नंबर ऐसे मिले हैं जिनपर राशन कार्ड बने हैं और उन्होनें तीन-तीन लाख से ज्यादा का गेहूं-धान सरकार को बेचा है. जांच में ऐसे मामले भी सामने आए हैं जिन्होनें आठ से दस लाख रुपए का अनाज सरकार को बेचा है. ग्रामीण इलाकों में सलाना दो लाख से ज्यादा जिनकी आय है वह राशन कार्ड के पात्र नहीं होते हैं. ऐसे में तीन लाख या उससे ज्यादा आय वालों को राशन फ्री में किस तरह मिला यह जांच का विषय है.
Tags: