चार लोगों के घरों में ताबड़तोड़ हुई भीषण चोरी से गांव समेत पूरे क्षेत्र में दहशत रिपोर्ट-अशोक जायसवाल बलिया। जनपद के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के कटहुरा ग्राम में बुधवार की रात ग्राम प्रधान सुमन यादव सहित चार लोगों के घरों में ताबड़तोड़ हुई भीषण चोरी से गांव समेत पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। चोरों ने रात्रि लगभग 11.30 बजे ग्राम प्रधान के घर में छत के रास्ते घुसे और नकदी सहित अन्य समान उठा कर ले जाने लगे तभी प्रधान के श्वसुर पूर्व प्रधान रमाशंकर यादव की आंख खुल गई और उन्होंने शोर मचाना शुरू किया। उनके शोर मचाने से चोर भाग निकले। इसी दौरान चोरों द्वारा गांव के ही बाबूलाल यादव, रमाशंकर पुत्र रामवृक्ष तथा गीता सिंह पुत्र स्व. वीर बहादुर सिंह के यहां भी छत के रास्ते घर के अंदर प्रवेश कर गए। चोरों ने बाबूलाल यादव के घर में अटैची व बक्सों में रखे लगभग सात लाख रूपये के जेवरात ले उड़े। रमाशंकर व गीता सिंह के यहां भी चोरों ने नकद रूपयों के साथ कीमती सामानों पर हाथ साफ कर दिया। चोर जाते- जाते चोरों ने गांव के ही सर्वदेव यादव के घर का ताला तोड़ने का प्रयास किया परन्तु सफल नहीं हुए। चोरों द्वारा एक ही रात ताबड़तोड़ चोरी की इस घटना से पूरे गांव में दहशत व आक्रोश की स्थिति है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरों को पता लगाने का बहुत प्रयास किया किंतु वे विफल रहे। गुरूवार को सबेरे एक खेत में चोरों द्वारा फेंकी गई टूटी अटैची व बक्से बिखरे पड़े मिले। क्षेत्राधिकारी एसएन वैस व प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय ने इस सम्बन्ध में लोगों से पूछताछ कर इन चोरियों का शीघ्र पर्दाफाश करने का भरोसा दिलाया है।