-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के चुनुगपार बाजार में मंगलवार की रात खड़ी बाइक की डिग्गी से उचक्कों ने 80 हजार रुपये दिए। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जहीरूद्दीनपुर ग्राम निवासी सादिक अहमद पुत्र अब्दुल वाजिद मंगलवार की रात किसी काम से चुनुगपार बाजार आए थे। बाजार में वह एक दुकान के समीप अपनी बाइक खड़ी कर अपना काम निपटाने चले गए। बाइक की डिग्गी में उन्होंने 80000 रुपये रखे थे। बताते हैं कि रात करीब 8.30 बजे जब वह काम निपटाकर घर जाने के लिए अपनी बाइक के समीप पहुंचे तो डिग्गी खुली देख अवाक रह गए। मौका पाकर उचक्के बाइक की डिक्की में रखी नकदी पर हाथ साफ कर चुके थे। इस बात की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों ने अगल-बगल नजर दौड़ाई लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। पीड़ित व्यक्ति ने घटना के बाबत जीयनपुर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दे दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।