रिपोर्ट : रमेश यादव आजमगढ़। निजामाबाद थाना पुलिस ने आज 85 किलो गोमांस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया। दो अन्य व्यक्ति मौके से भागने में फरार हो गए। निजामाबाद पुलिस को मुखबिर द्वारा गोकशी करने की सूचना प्राप्त हुई। मुखबीर की सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर दबिश दी गई। मौके पर तीन व्यक्ति गाय काटने के उपकरण के साथ मौजूद थे जिसमें से पुलिस ने एक को पकड़ लिया। दो अन्य मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए हैं। मौके से 85 किलो गौ मांस बरामद किया गया। बरामदशुदा माल के सिलसिले विधिक कार्यवाही हेतु पशु चिकित्साधिकारी को लिखित सूचना देकर नमूना तैयार कर शेष गोंमांश को जे0सी0बी0 से एक गढ्ढें में दबवाया गया तथा पकड़े गये व्यक्ति को अपराध का बोध कराकर हिरासत पुलिस मे लेकर न्यायालय भेजा गया।