आजमगढ़। एसपी ट्रैफिक सुधीर कुमार जायसवाल के निर्देश पर टीएसआई कौशल कुमार पाठक ने 11 सितंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में पूर्व में हुए ई चालान से संबंधित मामले के निस्तारण के लिए गुरुवार को पंपलेट व ध्वनि विस्तारक यंत्रों के साथ प्रचार प्रसार किया। उन्होंने शहर के नरौली, बवाली मोड़, पहाड़पुर, बेलइसा आदि स्थानों पर लोगों के बीच पहुंच कर पंपलेट वितरण करके व्यापक प्रचार प्रसार किया। इसी के साथ ही शहर के विभिन स्थानों पर यातायात के नियमों की अवहेलना करने पर 90 वाहनों का टीएसआई ने ई चालान किया।