आजमगढ़ : पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात होमगार्ड पर हमला
By -Youth India Times
Monday, September 13, 20212 minute read
0
ग्रामीणों ने घेरा तो फायर कर भागे हमलावर पुलिस ने किया फायरिंग से इनकार रिपोर्ट—वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला' आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात होमगार्ड जवान पर ड्यूटी के लिए जाते समय रास्ते में घात लगाए विपक्षियों ने हमला बोल दिया। घटना होते देख ग्रामीणों ने जब घेराबंदी की तो हमलावर असलहे से फायरिंग करते हुए फरार हो गए। घटना सिधारी थाना क्षेत्र के भदुली बाजार के समीप सोमवार की सुबह घटित हुई। घायल होमगार्ड का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। मुकामी पुलिस ने फायरिंग की घटना से इंकार किया है। सिधारी थाना क्षेत्र के मोहम्मदल्ला ग्राम निवासी व होमगार्ड जवान हरेंद्र यादव पुत्र सिंहाचल की तैनाती वर्तमान समय में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में है। लगभग 20 दिन पूर्व क्षेत्र में आयोजित त्रयोदशाह कार्यक्रम में हरेंद्र का पड़ोसी गांव गेलवारा के रहने वाले कुछ युवकों से किसी बात को लेकर मारपीट हो गई। उस दौरान घायल हुए युवकों ने हरेंद्र पक्ष के लोगों को बदला लेने की धमकी दी थी। सोमवार कि सुबह हरेंद्र घर से अपनी ड्यूटी पर जाने के लिए बाइक से रवाना हुआ। रास्ते में भदुली बाजार स्थित पानी टंकी के समीप घात लगाए विपक्षियों ने बाइक सवार होमगार्ड को रोक लिया और उस पर लाठी-डंडे व लोहे की राड से हमला बोल दिया। मारपीट होते देख आसपास के लोगों ने जब हमलावरों को ललकारा तो वे असलहे से फायरिंग करते हुए फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल होमगार्ड को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाबत घायल पक्ष द्वारा आधा दर्जन लोगों के खिलाफ सिधारी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इस संबंध में सिधारी थानाप्रभारी धर्मेंद्र कुमार पांडेय का कहना है कि मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। उन्होंने विवाद के दौरान फायरिंग की घटना से इनकार किया है।