आजमगढ़: छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाला मनचला धराया

Youth India Times
By -
0

पाक्सो एक्ट में वांछित आरोपी भी पकड़ा गया
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। मेंहनगर थाने की पुलिस ने छात्रा के साथ छेड़खानी करने तथा विरोध करने पर उसे नहर में फेंक देने के मामले में वांछित आरोपी को बुधवार की सुबह दबोच लिया। वही पवई थाने की पुलिस ने पाक्सो एक्ट में वांछित युवक को गिरफ्तार किया।
गौरतलब है कि अपने ननिहाल में रहने वाली 17 वर्षीय छात्रा बीते सोमवार को कोचिंग क्लास कर सहपाठी छात्राओं के साथ वापस घर लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में मौजूद एक युवक ने उसे रोका और छेड़खानी करने लगा। पीड़ित छात्रा ने जब विरोध किया तो मनचले ने उसे बगल में स्थित पानी से भरी नहर में धक्का दे दिया। नहर में गिरी छात्रा ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी होने पर पीड़िता के मामा द्वारा आरोपी युवक के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया गया। घटना की जांच कर रही पुलिस को बुधवार की सुबह सूचना मिली कि दलित छात्रा से छेड़खानी करने वाला आरोपी युवक क्षेत्र के खुंदनपुर गांव के समीप नहर मार्ग पर मौजूद है। बताए गए स्थान पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। पकड़ा गया नदीम पुत्र मुफीद स्थानीय खुंदनपुर गांव का निवासी बताया गया है। इसी क्रम में पवई थाने की पुलिस ने बुधवार की सुबह अपहरण व दुष्कर्म के साथ ही पाक्सो एक्ट में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी अजय कन्नौजिया पुत्र स्व. लालमन क्षेत्र के सुलेमापुर गांव का निवासी बताया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)