रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। रानी की सराय थाने की पुलिस ने मंगलवार की सुबह क्षेत्र के गोबरही गांव के पास घर में घुसकर छेड़खानी करने के आरोप में वांछित युवक को गिरफ्तार किया। रानी की सराय क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने स्थानीय थाने में घर में घुसकर छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता का आरोप है कि बीते रविवार की रात क्षेत्र के शाह खजुरा ग्राम निवासी गोरख पुत्र गणपति राजभर पीड़िता के घर में घुसकर उसके साथ छेड़खानी किया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354 के तहत मामला पंजीकृत किया। मंगलवार की सुबह उपनिरीक्षक अनुपम जायसवाल ने अपने सहयोगियों के साथ गोबरही गांव स्थित पीजी कालेज के समीप छेड़खानी के आरोपी गोरख राजभर को गिरफ्तार कर लिया।