आजमगढ़: दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने की धमकी देने वाले मां-बेटे गिरफ्तार
By -Youth India Times
Wednesday, September 22, 2021
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। मिठाई में नशीला पदार्थ खिलाकर घर आई युवती को उसे खिलाया गया। पीड़िता के अचेत होने पर उसके साथ गृहस्वामी के पुत्र ने दुष्कर्म किया और इसकी वीडियो बना ली। अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए युवक ने पीड़ित युवती को कई बार अपनी हवस का शिकार बनाया। शारीरिक शोषण से आजिज आकर पीड़ित युवती ने जब यह बात युवक के परिजनों को बताया तो उसकी जुबान बंद करने के लिए युवक की मां ने भविष्य में बेटे से शादी कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद जब युवती के पिता रिश्ते के लिए युवक के घर पहुंचे तो उन्हें गाली व धमकी से नवाजा गया। इस मामले में पीड़ित युवती द्वारा फूलपुर कोतवाली में आरोपी परिवार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने बुधवार की सुबह आरोपी पक्ष के घर दबिश देकर दुष्कर्म आरोपी युवक व इस साजिश में शामिल उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया। अहरौला थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़ित युवती का आरोप है कि वह फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के हैबतपुर ग्राम निवासी राकेश पुत्र महेन्द्र के घर किसी कार्यवश गई थी। इस दौरान राकेश ने उसे नशीली मिठाई खिला दी। युवती के अचेत होने पर युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना लिया। सोशल मीडिया पर वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए आरोपी ने युवती का कई बार शारीरिक शोषण किया। अपनी पीड़ा जब युवती ने आरोपी की मां को बताया तो उसने भविष्य में बेटे से शादी कराने का आश्वासन देकर उसे चुप रहने के लिए मजबूर कर दिया। कुछ समय बाद जब पीड़ित युवती के पिता बेटी के लिए रिश्ता मांगने युवक के घर पहुंचे तो उसके परिजनों ने उन्हें गाली और जानमाल की धमकी देते हुए बैरंग वापस लौटा दिया। इस बात की जानकारी होने पर पीड़ित युवती ने बीते 8 सितंबर को फूलपुर कोतवाली में दुष्कर्म आरोपी राकेश, उसके पिता महेंद्र तथा माता लालती देवी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। बुधवार की सुबह पुलिस इंस्पेक्टर क्राइम अवधेश कुमार अवस्थी अपने सहयोगियों के साथ हैबतपुर ग्राम स्थित आरोपी के घर दबिश दिए। इस दौरान पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी राकेश तथा उसकी मां लालती देवी पत्नी महेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। इस प्रकरण में अभी आरोपी महेंद्र की तलाश चल रही है।