रिपोर्ट-अशोक जायसवाल बलिया। फेफना थाना क्षेत्र के रामगढ़ गाँव के समीप शनिवार की शाम एक बस की बाइक से टक्कर में बाइक सवार दोनों युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत युवकों में एक की पहचान आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया थाना क्षेत्र के करोही निवासी के रुप मे हुई है। घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि शनिवार की देर शाम फेफना-रसडा़ मार्ग पर रामगढ़ गांव के समीप रोडवेज बस और एक बाइक में जोरदार टक्कर हो गयी। बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद बाइक सवार दोनों युवक बस के पहिये के नीचे आ गए जिससे घटना स्थल पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को तलाशी के दौरान एक मृतक के पास से आधार कार्ड व एक सेल्स कम्पनी का आई डी कार्ड मिला जिसके आधार पर उसकी पहचान आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया थाने के करोही ग्राम के कृष्ण मुरारी के रूप में हुई है।मृतक युवक बलिया में सेल्स का कार्य करता था वहीं दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी।