अपराध, त्यौहार, विवेचना, डयूटी, पासपोर्ट व एनसीआर रजिस्टर का किया अवलोकन रिपोर्ट-अशोक जायसवाल बलिया। पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर ने मंगलवार की शाम उभांव थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना कार्यालय के आवश्यक कागजातों को भी देखा। पुलिस अधीक्षक ने पासपोर्ट वैरिफिकेशन के नाम पर धन उगाही न करने के प्रति भी मातहतों को चेताया। अपनी अच्छी कार्यशैली से आम लोगों के बीच अपनी पहचान कायम रखने वाले बलिया पुलिस अधीक्षक मंगलवार की शाम 7 बजे अचानक उभांव थाना पहुंच गए। उन्होंने इस दौरान अपराध, त्यौहार, विवेचना, डयूटी, पासपोर्ट व एनसीआर रजिस्टर का अवलोकन के साथ ही उनके रखरखाव व उनमें अंकित की जाने वाली प्रविष्टयों को भी चेक किया। उन्होंने थाना परिसर में बने बैरक, मालखाना, बंदी गृह, कम्प्यूटर रूम आदि की साफ-सफाई को भी परखा तथा मिशन शक्ति फेज 3 के संबंध में महिला आरक्षियो को आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ ही महिला हेल्प डेस्क की भी जांच की। उन्होंने थाने में तैनात सभी दरोगा, दीवान, मुंशी, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल, महिला कांस्टेबल को समय दिया तथा उनकी समस्याओं से रुबरु भी हुए तथा उन्हें उचित दिशा निर्देश भी दिया। उन्होंने पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर एक भी रुपए न लेने का सख्त निर्देश दिया तथा रजिस्टर लेकर उनसे सम्बंधित लोगों को फोन कर सत्यता को भी परखा। तत्पश्चात उन्होंने थाने की चहारदीवारी को भी देखा। उन्होंने मातहतों को किसी भी दशा में फरियादियों के साथ अन्याय नहीं होने देने की सख्त हिदायत दी। वापस लौटते समय उन्होंने चैकिया मोड़ स्थित नवनिर्मित पुलिस पिकेट का भी लोकार्पण किया। निरीक्षण के दौरान सीओ रसड़ा शिव नारायन वैश, एसएचओ ज्ञानेश्वर मिश्रा, सीयर पुलिस चैकी प्रभारी अतुल कुमार मिश्र सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।