भाजपा कार्यकर्ता की थाने में पिटाई, धरने पर बैठे भाजपाई
By -
Wednesday, September 29, 20211 minute read
0
चंदौली। चंदौली में सैयदराजा थाने में मंगलवार की रात भाजपा कार्यकर्ता विशाल मध्येशिया उर्फ टून्नू की पुलिसकर्मियों ने पिटाई कर दी। वह दो पक्षों के विवाद का समझौता कराने थाने पर गए थे। पार्टी कार्यकर्ता के पिटाई की जानकारी होते ही भाजपाइयों का गुस्सा भड़क गया। जिलाध्यक्ष व नपं चेयरमैन सहित दर्जनों कार्यकर्ता थाने पहुंचकर धरने पर बैठ गए। वहीं सीओ सदर अनिल राय पहुंचकर देर रात तक समझाने-बुझाने में जुटे रहे।
Tags: