-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने शनिवार की सुबह क्षेत्र के साल्हेपुर गांव में दबिश देकर दहेज हत्या के मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। मऊ जिले के मोहम्मदाबाद गोहना थाना अंतर्गत इटौरा चौबेपुर निवासी राणाप्रताप सिंह पुत्र उमाशंकर सिंह के बहन रूचि की शादी जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के साल्हेपुर निवासी रवियांश पुत्र चंद्रशेखर सिंह के साथ हुई थी। बीते जून महीने में ससुराल में रह रही रुचि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस मामले में मृतका के भाई राणाप्रताप ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए जीयनपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। शनिवार की सुबह उपनिरीक्षक केशर यादव अपने सहयोगियों के साथ साल्हेपुर ग्राम निवासी आरोपी के घर दबिश देकर दहेज हत्या के मामले में वांछित पति रवियांश सिंह को गिरफ्तार कर लिया।