आजमगढ़: ससुराल से घर आने के बाद युवक फांसी पर झूला
By -
Tuesday, September 07, 2021
0
आजमगढ़। मेंहनगर थाना क्षेत्र के पंदहा गांव में ससुराल से घर लौटे एक युवक ने सोमवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है। पंदहा गांव निवासी संजय यादव (30) पुत्र स्व. रामसमुझ यादव की ससुराल देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कटघर लालगंज में स्थित है । उसकी पत्नी बबिता कुछ माह से अपने मायके में ही रह रही थी। संजय यादव अपनी पत्नी से मिलने के लिए ससुराल गया हुआ था। ससुराल से वह सोमवार की रात लगभग 8 बजे घर वापस लौट कर आया।
Tags: