आजमगढ़: ससुराल से घर आने के बाद युवक फांसी पर झूला

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। मेंहनगर थाना क्षेत्र के पंदहा गांव में ससुराल से घर लौटे एक युवक ने सोमवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है। पंदहा गांव निवासी संजय यादव (30) पुत्र स्व. रामसमुझ यादव की ससुराल देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कटघर लालगंज में स्थित है । उसकी पत्नी बबिता कुछ माह से अपने मायके में ही रह रही थी। संजय यादव अपनी पत्नी से मिलने के लिए ससुराल गया हुआ था। ससुराल से वह सोमवार की रात लगभग 8 बजे घर वापस लौट कर आया। 
रात को परिवार के लोग सो गए। परिजनों के सोने के बाद संजय ने घर के बगल में रखे सीमेंट शीट से रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने कहा कि संजय की इधर दो तीन महीने से दिमागी सन्तुलन ठीक न होने की दशा में परेशान था। वह तीन भाइयों में दूसरे नम्बर पर था। मेंहनगर थाना के उपनिरीक्षक आसिफ खां मौके पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया। संजय की एक पुत्री मानसी (6) व पुत्र रेहांस (3) हैं। पति के आत्महत्या की सूचना पाकर पत्नी बबिता मायके से रोते बिलखते घर आई ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)