आजमगढ़: बीए की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान
By -
Tuesday, September 28, 2021
0
आजमगढ़। जहानागंज थाना क्षेत्र के धनारबांध गांव निवासी युवती ने मंगलवार की सुबह घर में ही रस्सी के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, धनारबांध गांव निवासी नीशा यादव(19) पुत्री सीताराम बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। मंगलवार की सुबह उसने रस्सी के सहारे छत के चुल्ले से फांसी लगा ली। सुबह जब परिजन उसे जगाने पहुंचे तो अंदर से दरवाजा बंद था। उन्होंने युवती को पुकारा तो दूसरी ओर से कोई आवाज नहीं आई।
Tags: