आजमगढ़: खबरनवीसों ने किया पुलिस निरीक्षक ज्ञानूप्रिया को सम्मानित

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। शासन के निर्देश पर जनपद में तीन वर्षों से ज्यादा समय तक अपनी सेवा दे चुके पुलिस निरीक्षकों का स्थानांतरण गैर जनपद के लिए किया गया है। स्थानांतरित पुलिस इंस्पेक्टरों में शामिल ज्ञानूप्रिया को शहर के रैदोपुर स्थित मीडिया हाऊस में सोमवार के दिन पत्रकारों द्वारा सम्मानित किया गया।
पत्रकारों के आमंत्रण पर समारोह स्थल पर पहुंची पुलिस निरीक्षक ज्ञानूप्रिया ने अपने संबोधन में कहा कि स्थानांतरण एक सतत प्रक्रिया है। अपने सेवाकाल के दौरान कोई सरकारी मुलाजिम फरियाद लेकर आए व्यक्ति की समस्या का निस्तारण कैसे करता है, उसके विवेक पर निर्भर है। मैंने अपनी कार्यशैली से जनमानस के बीच जो पहचान बनाई है या फिर इस जनपद में सेवाकाल के दौरान मुझे लोगों से जो सम्मान मिला है उसे मैं आजीवन भूल नहीं पाऊंगी। पुलिस इंस्पेक्टर ज्ञानूप्रिया ने श्हम तो ठहरे परदेसीश् जैसे गीत का मुखड़ा सुनाकर सबको भावविभोर करते हुए अपनी बातों को विराम दिया। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए वाराणसी से प्रकाशित समाचार पत्र के जिला प्रतिनिधि विनोद कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस और पत्रकार के बीच रोटी और बेटी जैसा संबंध होता है। जिस तरह पत्रकार लोगों की पीड़ा को प्रसारित कर उसके निदान का प्रयास करता है। उसी तरह पुलिस भी फरियादियों की समस्याओं के निदान हेतु दिन-रात मेहनत करती है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय ने कहा कि पत्रकारों द्वारा एक पुलिस अधिकारी का सम्मान किया जाना उसकी बेहतर कार्यशली को दर्शाता है। हम कलम के सिपाही गैर जनपद के लिए स्थानांतरित हुई महिला इंस्पेक्टर को नवीन कार्यस्थल पर अपनी अमिट छाप छोड़ने की शुभकामनाएं देते हैं। इस मौके पर पत्रकारों ने पुलिस ईंस्पेक्टर ज्ञानूप्रिया को माल्यार्पण के उपरांत स्मृतिचिन्ह ,अंगवस्त्रम एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में वेदप्रकाश सिंह, देवेंद्र मिश्रा, हरीश, राजू , वर्षम सिंह, आर्यन वर्मा, चंदन सिंह, उत्कर्ष श्रीवास्तव, अमित सिंह, सौरभ सिंह आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)