रिपोर्ट-रमेश यादव आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा बाजार में बोलेरो सवार पांच लोग मुहम्मदपुर से निजामाबाद की तरफ जा रहे थे तभी अचानक बोलेरो का चक्का निकल गया। गाड़ी फरिहा चैक पर रुक गई। गाड़ी की आवाज सुन बाजारवासी जबतक गाड़ी के पास आते तब बोलेरो मंे सवार पांचों लोग गाड़ी और बकरी छोड़ फरार हो गये। प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार बोलेरो में ईट-पत्थर, बियर, शराब की बोतलें तथा नौ बकरियां थी। कयास लगाया जा रहा है बोलेरो से बरामद सभी बकरियां चोरी की हो सकती हैं। फरिहा पुलिस बोलेरो को कब्जे में लेकर चैकी पर लेकर चली आयी।