आजमगढ़: एसडीएम के नेतृत्व में शहर में अतिक्रमण पर फिर गरजा बुलडोजर

Youth India Times
By -
0



चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, मचा हड़कंप
एक हफ्ते तक चलाया जाएगा अतिक्रमण रोधी अभियान-बागीश शुक्ला
आजमगढ़। शनिवार को शहर में एक बार फिर अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर गरजा। उपजिलाधिकारी सदर बागीश शुक्ला के नेतृत्व में शहर के दक्षिणी छोर नरौली तिराहे से प्रशासन का बुलडोजर जब शहर की तरफ चला पटरी कब्जा कर दुकान लगाए लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं एक बार फिर व्यापारियों की धड़कनें बढ़ गई। एसडीएम ने बताया कि आए दिन के जाम और सड़कों के चौड़ीकरण को लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है और यह एक हफ्ता तक चलेगा। आजमगढ़ शहर हमेशा से जाम से जूझता रहा है और इससे निजात पाने को जितने भी उपाय किए गए वह निरर्थक साबित हुए हैं। इसके अलावा आजमगढ़ शहर में समय-समय पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाए गए लेकिन फिर स्थिति जस की तस होने लगती है। फिलहाल आज एसडीएम सदर के नेतृत्व में पुलिस व नगरपालिका की टीम जब सड़कों पर निकली तो हलचल मच गई। सड़कों के किनारे पटरी पर गुमटी लगाकर या बांस का ढांचा बना कर दुकान चलाने वालों को चेतावनी देने के साथ ही उनको तुरंत हटाने या फिर जेसीबी से नगर पालिका की तरफ से हटाने का फरमान सुना दिया गया। बुलडोजर के साथ पुलिस फोर्स व प्रशासन के अधिकारियों को देखते ही लोगों के होश उड़ गए। आनन-फानन में अस्थाई दुकानों को वहां से हटाने का काम शुरू हो गया। पिछले अभियान के चलते काफी विवाद की स्थिति भी उत्पन्न हो गई थी। हालांकि बाद में अभियान को रोकना पड़ा था। अब देखने वाली बात होगी कि यह अभियान कितने दिनों तक और कहां तक चलता है। हालांकि एसडीएम सदर ने एक हफ्ते तक चलने की बात कही है तो निश्चित रूप से शहर की पटरियों पर कब्जा जमाए लोगों के लिए यह बड़ी चेतावनी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)