आजमगढ़: नवनिर्मित प्रभारी कक्ष का एसपी ने किया लोकार्पण
By -Youth India Times
Thursday, September 16, 2021
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। मेहनाजपुर थाना परिसर में गुरुवार को जनसहयोग से बनाए गए नवनिर्मित थानाप्रभारी कक्ष का लोकार्पण पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि इस नवनिर्मित कक्ष में बैठकर पुलिस अधिकारी को आम जनता की समस्याओं के निदान हेतु सहूलियत मिलेगी। बताते चलें कि थाना परिसर में प्रभारी कक्ष पुराना एवं जर्जर होने के कारण समुचित तरीके से जनसमस्याओं का निस्तारण करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसके लिए थानाप्रभारी अरविंद कुमार पांडेय ने प्रभारी कक्ष के निर्माण का मन बनाया और इसके लिए क्षेत्र की जनता से सहयोग मांगा। आमजन के सहयोग से तैयार प्रभारी कक्ष को भव्य तरीके से सजाया और संवारा गया है। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक ने मेहनाजपुर थाना परिसर पहुंचकर प्रभारी कक्ष को जनता की सेवा में समर्पित कर दिया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज कुमार रघुवंशी के साथ ही थाने के अन्य पुलिसकर्मी एवं क्षेत्र के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।