-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। भूखंड को बेचने के लिए ली गई एडवांस रकम का कई गुना रकम वापस करने के लिए दबाव बनाए जाने से आहत युवक ने गुरुवार की सुबह जहर निगल कर अपनी जान दे दिया। मृतक रानी की सराय क्षेत्र के रूदरी लक्षीरामपुर गांव का रहने वाला बताया गया है। रानी की सराय थाना क्षेत्र के लक्षिरामपुर गांव निवासी प्रेमनाथ सिंह पुत्र स्व. जगदीश कुछ समय पूर्व गांव के कुछ लोगों को 50 हजार रूपये एडवांस लेकर अपनी भूमि एग्रीमेंट किया था। वर्तमान समय में एग्रीमेंट कराने वालों को उनके दिए गए रुपयों को वापस कर प्रेमनाथ एग्रीमेंट तोड़ना चाह रहे थे। परिजनों का कहना है कि विपक्षी 50 हजार रूपये की जगह तीन लाख की मांग करने लगे। इसी बात से आहत होकर वह गुरुवार की सुबह सल्फास की गोलियां निगल लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लाए। हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। परिवार के लोग उसे अन्यत्र ले जाने की तैयारी कर रहे थे कि उसकी सांस थम गई। मृतक परिवार का भरण पोषण के लिए मजदूरी करता था।