आजमगढ़: सड़क पर छुट्टा मवेशी से टकराई बाइक, गल्ला कारोबारी की मौत
By -Youth India Times
Tuesday, September 21, 2021
0
नगर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन में हुई दुर्घटना मेंहनगर कस्बा का निवासी है गल्ला कारोबारी रिपोर्ट-एके यादव आजमगढ़। मेंहनगर नगर पंचायत वार्ड नम्बर-3 का निवासी 45 वर्षीय कन्हैया उर्फ बेदी पुत्र चतुर्घुन मौर्या की मृत्यु सांड की चपेट में आने से हो गयी। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति मोटरसाइकिल द्वारा किसी कार्यवश जनपद मुख्यालय गया हुआ था। बीती रात लगभग 10 बजे सिविल लाइन स्थित मुख्य डाकघर के पास छुट्टा पशु से अनियंत्रित बाइक टकराई, समय से चिकित्सा सुविधा न मिलने से मौके पर ही गल्ला कारोबारी की मौत हो गयी। मृतक की दो लड़कियां सपना और परी तथा एक लड़का अभिमन्यु है। घटना के बाद से पत्नी सुनीता सदमे में है। कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया है।