आजमगढ़: प्रयास के लकड़ी बैंक से गरीब की मां का हुआ अन्तिम संस्कार
By -Youth India Times
Friday, September 03, 2021
0
आजमगढ़। प्रयास द्वारा स्थापित लकड़ी बैंक अपनी सार्थकता सिद्ध करते हुए कई असहाय जरूरतमंद परिजनों को उनके दाह संस्कार के लिए लकड़ियां प्रदान कर चुका है। आज उसी क्रम में एक ऐसा परिवार का बेटा नीरज महतो पुत्र किशन प्रसाद महतो जो छपरा बिहार के सहाजितपुर का रहने वाला बिलरियागंज में रह करके अपना जीवन यापन करता था। पिता का शराबी प्रवृत्ति होने के चलते घर परिवार से कोई मतलब नहीं था। बेटा नीरज महतो 3000 की नौकरी करके दो बहनों तथा अपनी बीमार मां का पेट भरता था। आज इलाज के दौरान मां का साया बच्चों केे सिर से उठ गया। अकेले बालक को सहारा देने के लिए वहां के कुछ स्थानीय, नौजवान आगे आए। प्रयास लकड़ी बैंक से लकड़ी का सहयोग देकर के दाह संस्कार किया गया।