आजमगढ़: जागरूकता प्रचार वाहन को एसपी ट्रैफिक ने दिखाई हरी झंडी
By -Youth India Times
Friday, September 24, 20211 minute read
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। राज्य सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे चरण में आमजन को यातायात नियमों से संबंधित जागरूकता के लिए तैयार प्रचार वाहन को एसपी ट्रैफिक सुधीर जायसवाल ने शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। परिवहन एवं परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे द्वितीय यातायात जागरूकता सप्ताह के प्रथम दिन परिवहन कार्यालय से यातायात जनजागरूकता अभियान के तहत प्रचार वाहन को शहर एवं आसपास के क्षेत्रों जैसे हरवंशपुर, बागेश्वर चौराहा, दीनदयाल तिराहा, नगरपालिका चौराहा, मातबरगंज तिराहा, पहाड़पुर आदि विभिन्न स्थानों पर भ्रमणशील रह कर यातायात जनजागरूकता अभियान का प्रचार-प्रसार किया गया। इसके पूर्व सम्भागीय परिवहन कार्यालय में उपस्थित जनता को एसपी यातायात ने लोगो को हेलमेट व सीटबेल्ट की आवश्कता व अनिवार्यता तथा वाहन के ओवर स्पीड न करने, नाबालिग बच्चों को वाहन संचालन पर रोक लगाने के लिए प्रेरित करने के साथ ही यातायात संबंधित अन्य जानकारी दी गयी। इस मौके पर सम्भागीय परिवहन अधिकारी रामवृक्ष सोनकर, सहायक पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर, एआरटीओ सन्तोष कुमार व सतेंद्र यादव, आरआई परिवहन पवन सोनकर, यातायात प्रभारी कौशल पाठक के साथ ही अन्य लोग मौजूद रहे।