आजमगढ़: धर्म परिवर्तन कराने वाला पहुंचा सलाखों के पीछे
By -Youth India Times
Wednesday, September 01, 2021
0
भूत-प्रेत के बहाने लोगों को बरगला कर ईसाई बनाने का आरोप -वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। भूत-प्रेत की बाधा दूर करने तथा दरिद्रता से निजात दिलाने का झांसा देकर प्रार्थना के नाम पर धर्म परिवर्तन करा रहे ईसाई धर्म प्रचारक को शहर कोतवाली पुलिस ने बुधवार की सुबह करतालपुर इलाके से गिरफ्तार किया। सलाखों के पीछे पहुंचने वाला ईसाई धर्म प्रचारक वाराणसी जनपद का निवासी बताया गया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के सराय मंदराज ग्राम निवासी जित्तू सोनकर पुत्र जयराम ने मंगलवार को शहर कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि वाराणसी जनपद का रहने वाला एक व्यक्ति पिछले कई महीनों से क्षेत्र की दलित बस्तियों में अशिक्षित लोगों को भूत-प्रेत की बाधा दूर करने तथा दरिद्रता से निजात दिलाने का झांसा देकर उन्हें ईसाई धर्म स्वीकार कराता है। उसने यह भी आरोप लगाया कि वाराणसी निवासी ईसाई धर्म प्रचारक प्रार्थना के नाम पर अपने धर्म से संबंधित पुस्तकों का लोगों के बीच वितरण करने के साथ ही हिंदू धर्म के देवी-देवताओं का अपमान करता है। वह गरीबों के बीच रुपए बांटकर उन्हें ईसाई धर्म के प्रति झुकाव के लिए मजबूर करता है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। बुधवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी धर्म प्रचारक शहर के करतालपुर तिराहे पर कहीं जाने के लिए वाहन के इंतजार में खड़ा है। पुलिस तत्काल बताए गए स्थान पर पहुंची और वहां मौजूद धर्म परिवर्तन करने वाले आरोपी को दबोच लिया गया। पकड़ा गया आरोपी राम चंद्र पुत्र स्व. पतिराज वाराणसी जनपद के कैंट थानांतर्गत बंधवा नाला हुकुलगंज का निवासी बताया गया है। उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।