आजमगढ़: ढाबा संचालक पर जानलेवा हमला करने वाले तीन गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। भोजन करने के बाद ढाबा संचालक द्वारा भुगतान मांगने पर मन बढ़ों द्वारा ढाबा मालिक व कर्मचारियों के साथ मारपीट तथा फायरिंग की घटना में शामिल तीन आरोपी गुरुवार की सुबह पुलिस के हत्थे चढ़ गए। एक आरोपी के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त असलहा भी बरामद किया है।
अहरौला थाना क्षेत्र के शाहपुर कला ग्राम निवासी कृष्णा यादव पुत्र राजेंद्र यादव अहरौला बाईपास मार्ग पर कालिका परईया ढाबा का संचालन करते हैं। बीते 4 सितंबर की रात करीब 9 बजे चारपहिया वाहन से आए तीन चार युवकों ने ढाबा पर भोजन किया और फिर हाथ धोकर जाने लगे। ढाबा मालिक ने जब भुगतान मांगा तो सभी मारपीट पर उतारू हो गए। मनबढ़ों ने ढाबा पर तैयार खाद्य सामग्री को फेंकने के साथ ही तोड़फोड़ शुरू कर दिया। विरोध करने पर आरोपियों ने ढाबा मालिक कृष्णा यादव, उनके पिता राजेंद्र यादव तथा कर्मचारी मिश्रीलाल व रामजन्म को लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। इतना ही नहीं जाते वक्त हमलावरों ने ढाबा मालिक पर लक्ष्य कर असलहे से फायरिंग कर दी। जानलेवा हमले में कृष्णा यादव बाल-बाल बच गए। इस मामले में हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। घटना की विवेचना के दौरान मारपीट करने में अंबेडकर नगर जिले के जैतपुर थाना अंतर्गत जाफर पुर सुकरौली ग्राम निवासी सतीश रंजन गौड़ पुत्र हीरालाल, मंदीप गौड़ पुत्र जगदीश तथा विजय गौड़ पुत्र रामकरन गौड़ के नाम प्रकाश में आए। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी थी इसी दौरान गुरुवार की सुबह पुलिस को जानकारी मिली कि उपरोक्त आरोपी क्षेत्र के फुलवरिया तिराहे पर मौजूद है पुलिस बताए गए स्थान पर दबिश देकर वहां मौजूद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद कर लिया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)