आजमगढ़: चोरी की चार बाइक बरामद, वाहन चोर गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

गैंग के दो अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी पुलिस 
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। मेहनाजपुर थाने की पुलिस ने मंगलवार की शाम क्षेत्र के जियापुर गांव के समीप वाहन चेकिंग के दौरान गाजीपुर की ओर से आ रहे वाहन चोर गिरोह के एक सदस्य को दबोच लिया। उसके साथ रहा एक साथी भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर चोरी की चार बाइक बरामद किया है। इस मामले में पुलिस गिरोह के दो अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।
मेहनाजपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार पांडेय मंगलवार की शाम क्षेत्र के जियापुर गांव स्थित सहयोगियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान गाजीपुर मार्ग की ओर से आ रहे दो बाइक सवार युवकों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस देख दोनों बाइक मोड़कर वापस गाजीपुर की ओर भागने का प्रयास किए लेकिन एक बाइक सवार को पकड़ लिया गया, जबकि दूसरा बाइक सवार मौके से भागने में कामयाब रहा। पकड़े गए युवक से बरामद बाइक के बारे में वाहन के चोरी का होने की जानकारी मिली। पकड़ा गया युवक सत्यप्रकाश यादव उर्फ एसपी पुत्र स्व. रामबचन यादव क्षेत्र के तिवारीपुर गांव का निवासी है। पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को गैंग लीडर धीरज पाल उर्फ नेता पुत्र लोदई पाल एवं गिरफ्तारी के दौरान फरार हुए रामबदन राम पुत्र संतू राम के बारे में जानकारी मिली। दोनों स्थानीय कूबा खास गांव के निवासी बताए गए हैं। पुलिस पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर चोरी की चार बिना नंबर की बाइक बरामद किया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)