आज़मगढ़ : सपा नेता के घर पहुंचे कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान
By -Youth India Times
Sunday, September 26, 2021
0
भाई के निधन पर व्यक्त किया शोक संवेदना
आज़मगढ़। प्रदेश सरकार में वर्तमान कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान मऊ आज़मगढ़ मुख्य जाते समय रास्ते मे विधानसभा क्षेत्र मुबारकपुर के अंतर्गत ग्राम शाहगढ़ में रुके और सपा नेता श्यामदेव चौहान के घर पहुँच कर उनके भाई के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया। बता दें कि सपा नेता श्यामदेव चौहान पूर्व में जिला पंचायत सदस्य रह चुके है। उनके भाई श्यामरूप चौहान का निधन पूर्व में कई माह पहले हो गया था। निधन के बाद इधर कैबिनेट मंत्री का कार्यक्रम आज़मगढ़ जिला मुख्यालय जाना था । अपने इस कार्यक्रम के दौरान जिला मुख्यालय पहुँचने से पहले शनिवार को शाम 6 बजे काबीना मंत्री सपा नेता घर पर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त किया। और परिजनों को ढारस बधाया कि हम सब दुख की घड़ी में साथ हैं । इस अवसर पर दीपक चौहान, परवेज अहमद, विनोद कुमार, युगेश चौहान, सलमान आलम, बबलू सोनकर इंद्रदेव चौहान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।