73 इंस्पेक्टर समेत 547 पुलिस कर्मियों का तबादला बरेली। विधानसभा चुनाव से पहले आईजी रेंज रमित शर्मा ने चारो जिलों के दरोगा और इंस्पेक्टर की ट्रांसफर रेल दौड़ा दी है। रेंज के चारो जिलों में करीब 73 इंस्पेक्टर और 474 दरोगाओं का ट्रांसफर किया गया है। तीन साल पूरा कर चुके इंस्पेक्टर को दूसरे जिले में और दो साल पूरे करने वाले दरोगाओं को दूसरी विधानसभा में भेजा गया है। बरेली के 29 थानों में आठ इंस्पेक्टर को छोड़कर सभी के ट्रांसफर शाहजहांपुर, बदायूं और पीलीभीत के लिये किये गये हैं। बरेली से तीस इंस्पेक्टरों को दूसरे जिलों में भेजा गया है। बरेली में तैनात इंस्पेक्टर कोतवाली पंकज पंत को मुरादाबाद, सुभाषनगर इंस्पेक्टर नरेश त्यागी को पीलीभीत, सीबीगंज इंस्पेक्टर कृष्ण वीर सिंह को शाहजहांपुर, इज्जतनगर इंस्पेक्टर सतीश कुमार, इंस्पेक्टर बिथरी मनोज त्यागी, इंस्पेक्टर भोजीपुरा मनोज कुमार, इंस्पेक्टर बहेड़ी गीतेश कपिल, इंस्पेक्टर फतेहगंज पश्चिमी सुरेंद्र सिंह पचौरी, इंस्पेक्टर आंवला मनोज कुमार, सिरौली इंस्पेक्टर केके वर्मा, शाही एसओ विजय प्रताप सिंह, शीशगढ़ इंस्पेक्टर योगेश यादव, नवाबगंज इंस्पेक्टर धनंजय प्रताप सिंह को बरेली में दूसरे जिले में ट्रांसफर किया गया है। इसके अलावा आईजी ऑफिस में अटैच चल रहे इंस्पेक्टर ललित मोहन, इंस्पेक्टर बलवीर सिंह, एसएसपी के पेशकार कश्मीर सिंह, डीसीआरबी इंचार्ज महेंद्र सिंह यादव, क्राइम ब्रांच में इंस्पेक्टर राम अवतार, राजेश सिंह, इंस्पेक्टर प्रमोद समेत कई इंस्पेक्टरों को बरेली से शाहजहांपुर, बदायूं और पीलीभीत भेजा गया है। आईजी रेंज रमित शर्मा और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने जिस दिन ट्रांसफर सूची तैयार की। उसके अगले दिन एसएसपी छुट्टी चले गये। सोमवार को एसएसपी वापस लौटेंगे। एसएसपी के लौटते ही इंस्पेक्टर और दरोगाओं की गश्ती जारी होगी। जिले में तैनात कई एसओ के भी थाने बदले जाने हैं। ट्रांसफर हो चुके दरोगाओं को रिलीव होना है। देहात से कई दरोगाओं की शहर के थानों और चौकियों पर पोस्टिंग होना बाकी है।