-वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला' आजमगढ़। बिलरियागंज एवं जहानागंज थाने की पुलिस ने मादक पदार्थ के अवैध कारोबार में लिप्त दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से शराब और गांजा बरामद किया गया है। बिलरियागंज थाने पर तैनात उपनिरीक्षक ओमप्रकाश यादव ने अपने हमराही के साथ जगमलपुर मोड़ के समीप शराब के अवैध कारोबार में लिप्त एक व्यक्ति को पांच लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ा गया कारोबारी हरिश्चंद्र पुत्र घुरबीन राम स्थानीय हारीपुर गांव का निवासी बताया गया है। इसी क्रम में जहानागंज थानाप्रभारी अखिलेश कुमार मिश्र व उनकी टीम ने शनिवार की रात क्षेत्र भ्रमण के दौरान बनकटा (मुस्तफाबाद) गांव स्थित भुजहीं मोड़ के पास गांजा के कारोबार में लिप्त युवक को पकड़ा। उसके कब्जे से 1 किलो 630 ग्राम गांजा बरामद किया गया। पकड़ा गया महताब आलम पुत्र स्व. शमीम स्थानीय बरहतिर जगदीशपुर गांव के इस्लामपुरा मोहल्ले का निवासी बताया गया है। दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत विधिक कार्रवाई की गई है।