रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने रविवार की सुबह क्षेत्र के रजादेपुर तिराहे के समीप अपहरण व दुष्कर्म के मामले में वांछित युवक को गिरफ्तार किया। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने बीते 13 जुलाई को स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरी 14 वर्षीय पुत्री को क्षेत्र के बड़ा गांव पूनापार ग्राम निवासी श्रीराम उर्फ पप्पू पुत्र रामपत डोम बहला-फुसलाकर भगा ले गया। कुछ समय बाद अगवा किशोरी को पुलिस ने बरामद कर लिया। मेडिकल परीक्षण के बाद मुकदमे में धारा 376 की बढ़ोत्तरी की गई। आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था। रविवार को उपनिरीक्षक चंद्रशेखर यादव को सूचना मिली कि आरोपी श्रीराम उर्फ पप्पू क्षेत्र के रजादेपुर तिराहे पर मौजूद है। पुलिस ने बताए गए स्थान पर पहुंच कर आरोपी को दबोच लिया।