आजमगढ़: पुलिस के हत्थे चढ़े जहरखुरानी गिरोह के दो सदस्य
By -Youth India Times
Saturday, September 11, 20211 minute read
0
कब्जे से नशीला पदार्थ व तमंचा बरामद -वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। अहरौला थाने की पुलिस ने शनिवार कि सुबह क्षेत्र के फुलवरिया स्थित हाईवे ओवरब्रिज के समीप जहरखुरानी गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से भारी मात्रा में नशीला पाउडर व तमंचा बरामद किया है।
अहरौला थाना प्रभारी श्री प्रकाश शुक्ला को शनिवार की सुबह जरिए मुखबिर सूचना मिली की क्षेत्र के फुलवरिया स्थित हाईवे मार्ग पर बने ओवरब्रिज के पास नशीला पदार्थ खिलाकर राहगीरों को लूटने वाले गिरोह के दो सदस्य अपने शिकार की तलाश में मौजूद हैं। पुलिस ने तत्काल बताए गए स्थान पर पहुंच कर वहां मौजूद दो युवकों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 86 ग्राम नशीला पाउडर तथा 315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपियों में राजकुमार मिश्रा उर्फ डीएम पुत्र भृगुनाथ मिश्रा तथा आनंद मिश्रा पुत्र संतोष मिश्रा दोनों दीदारगंज थाना क्षेत्र के पकरौल गांव के निवासी बताए गए हैं।